बरेली, मई 29 -- भाखड़ा नदी में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहगंज पश्चिमी ने पुलिस उप निरीक्षक योगेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उप निरीक्षक द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में कहा गया है कि भाखड़ा नदी में बरामद गोवंशों के अवशेष पुराने हैं। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ग्रामीणों का मानना है कि नदी में मिले अवशेष जंगल में घूमने वाले गोवंशों के हैं। मांस तस्करों ने कुछ पशुओं को पकड़कर वध कर अवशेष नदी में फेंक दिए। नदी में गोवंशों के अवशेष मिलने पर मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय बजरंग दल एवं बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया था। पुलिस ने आरोपियों के ख...