रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- दिनेशपुर। नगर में अज्ञात द्वारा आटे में मिलाकर विषाक्त पदार्थ खिलाए जाने से लावारिस गोवंशीय पशुओं की हालत बिगड़ गई। एक पशु की मौत हो गई, जबकि पशु चिकित्साधिकारी पूजा बाठला की टीम ने चार को बचा लिया। घटना से आक्रोशित विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष दिनेशपुर रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...