मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरदार नगर के जंगल में शुक्रवार की सुबह को गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में शनिवार की सुबह से देर शाम तक भोजपुर पुलिस ने कोरबाकु, सरदारनगर, चूहा नगला, आवला घाट आदि में दबिश देकर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही। सरदार नगर के जंगल में शुक्रवार की सुबह को गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने बाद हड़कंप मच गया था, जिसमें कई संगठनों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा में भी किया था,इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गोवंशीय पशुओं का वध करने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी, इसी क्रम में शनिवार की सुबह से देर शाम तक भोजपुर पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि कुछ जानका...