मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- कोतवाली पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की हत्या कर बीफ बेचने के आरोपी दो बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मलपुरा लक्ष्मीपुर निवासी तस्लीम पुत्र दीदारा और उसका साथी कोतवाली क्षेत्र के गांव भायपुर निवासी योगेंद्र उर्फ बब्बू पुत्र झबरा गोवंशीय पशुओं को मारकर बीफ बेचने का काम करते हैं। उनके इस कृत्य से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। तस्लीम गिरोह का सरगना है। आला अफसरों से अनुमति के बाद प्रभारी निरीक्षक ने दोनों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...