बेगुसराय, फरवरी 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप बेगूसराय के खेल मैदान में गोल शॉट बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की कार्यकारिणी गठित की गई। संघ के अध्यक्ष के रूप में दुर्गेश नंदन असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स (मुंगेर), महासचिव के रूप में रामप्रवेश कुमार (बेगूसराय ), सीनियर अध्यक्ष अमित कुमार (गया ), संयुक्त अध्यक्ष गौरव कुमार (बेगूसराय ), संयुक्त सचिव राकेश रंजन (मुंगेर ), कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर (नालंदा ), संयुक्त कोषाध्यक्ष रितु कुमारी (बेगूसराय ), मीडिया प्रभारी सुभाष कुमार शर्मा (बेगूसराय )को बनाया गया। साथ ही एकदिवसीय अंतर जिला जूनियर बालक एवं बालिका राजस्तरीय प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका,नालंदा, गया, शेखपुरा, समस्तीपुर की टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला बेगूसराय एवं मुंगेर क...