नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Russia Ukraine War News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिकी प्रस्ताव बातचीत के लिए एक प्रारंभिक बिंदु हो सकती है। इस तरह पुतिन ने एक बार फिर इस प्रस्ताव को लेकर ना तो पूरी सहमति जताई, ना ही उन्होंने इससे किनारा किया। पुतिन ने अमेरिका द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को लेकर यह संकेत जरूर दिए हैं कि उन्हें इस योजना से कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन को चेतावनी भी दी है। उन्होंने यूक्रेनी सेना से कहा कि उन्हें पीछे हट जाना चाहिए, वरना रूस की बड़ी सेना उन्हें पराजित कर देगी। पुतिन ने किर्गिस्तान की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "हमें बैठकर इस पर गंभीरता से चर्चा करने की जरूरत है।" उन्होंने...