धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद गोल बिल्डिंग के पास शराब दुकान में गुरुवार की रात मारपीट हो गई। संजय कुमार ने इस बाबत सरायढेला थाने में शिकायत की है। पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात को वह अपने दोस्तों के साथ गोल बिल्डिंग स्थित शराब की दुकान में गया था। वहां शराब प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर बेची जा रही थी। ओवर रेटिंग का विरोध करने पर दुकानदार गाली-गलौज करने लगा। मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो दुकानदारों ने मिलकर मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। संजय की शिकायत पर दुकान में काम करनेवाले सेल्समैन अमित सिंह और संजय कुमार सिंह सहित अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...