धनबाद, जुलाई 7 -- धनबाद सरायढेला गोल बिल्डिंग के पास छापेमारी कर सरायढेला थाना की पुलिस टीम ने बालू लदी दो 407 गाड़ियों को पकड़ा। बालू लदे वाहन गोल बिल्डिंग से आठ लेन की तरफ जा रहे थे। छापेमारी के दौरान दोनों गाड़ियों से उतर कर चालक फरार हो गए। दोनों गाड़ियों से 100-100 सीएफटी अवैध रूप से बालू लदा था। छापेमारी में शामिल गश्ती पार्टी के एएसआई नरेंद्र कुमार तिवारी की लिखित शिकायत पर दोनों वाहन के अज्ञात मालिक और चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...