रांची, दिसम्बर 22 -- रांची। गोल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित गोल प्रतिभा खोज परीक्षा (जीटीएसई) की मुख्य परीक्षा रविवार को हुई। इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र शामिल हुए। प्रबंध निदेशक विपिन सिंह ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से जीटीएसई के जरिए मेधावी छात्रों को पहचान कर सही मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिससे वे मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवा में सफल हो रहे हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने जानकारी दी कि प्री-एग्जाम के 1.50 लाख छात्रों में से 43,876 छात्र मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए थे। सफल प्रतिभागियों को लैपटॉप, साइकिल, मेडल और 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा परिणाम और आगामी सेमिनार की सूचना जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...