नई दिल्ली, जनवरी 3 -- पेबल ने ऑफिशियली राउंड 2 स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। वॉच में 1.3-इंच का कलर ई-पेपर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 260x260 पिक्सेल और पिक्सेल डेंसिटी 283 डीपीआई है। पेबल ने ओरिजिनल मॉडल में दिखने वाले मोटे बेजल को हटा दिया है, जिससे डिस्प्ले किनारों तक फैला हुआ दिखता है। स्टेनलेस स्टील बॉडी की मोटाई 8.1 एमएम है, जो ओरिजिनल मॉडल के 7.5 एमएम से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन फिर भी आज की ज्यादातर स्मार्टवॉच से पतली है। कंपनी ने इसे फिलहाल वैश्विक बाजार में लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...Pebble Round 2 की खासियत यह स्मार्टवॉच पेबल ओएस पर चलती है, जो ओपन सोर्स है। यह Android और iOS दोनों डिवाइस को सपोर्ट करती है और पेबल मोबाइल ऐप के जरिए कनेक्ट होती है। पेबल का दावा है कि लो-पावर ई इंक स्क्रीन ...