नई दिल्ली, जून 2 -- राउंड फेस जितना ज्यादा क्यूट एंड इनोसेंट दिखता है। इस फेस को स्टाइल करना उतना ही मुश्किल रहता है। हेयरस्टाइल से लेकर ज्वैलरी और यहां तक कि कपड़ों की नेकलाइन भी चेहरे के शेप को डिफरेंट दिखाती है। अगर आपका चेहरा राउंड शेप में हैं तो ब्लाउज की इन नेकलाइन को पहनने की गलती ना करें। इससे चेहरा और भी ज्यादा चबी और फूला हुआ दिखेगा।राउंड नेकलाइन राउंड फेस है तो राउंड नेकलाइन को पूरी तरह से अवॉएड करें। इसके अलावा क्रू नेक. टर्टल नेक भी ब्लाउज में ना बनवाएं। इससे चेहरा मोटा दिखता हैजीरो नेकलाइन हाई नेक और जीरो नेकलाइन को पहनना अवॉएड करें। गले की ये डिजाइन चेहरे को और भी ज्यादा भरा हुआ दिखाती हैं। जिससे जॉलाइन बिल्कुल नहीं नजर आती।कौन सी नेकलाइन के ब्लाउज पहनने पर दिखेगा स्लिम चेहरावी नेकलाइन वी नेकलाइन के ब्लाउज चेहरे को भी स्लिम...