अल्मोड़ा, दिसम्बर 4 -- अल्मोड़ा। पूनाकोट में गोल खाते की भूमि में अनियमितता को लेकर गुरुवार को ग्रामीण डीएम ने मिले। डीएम को जमीन से संबंधित पूरे प्रकरण से अवगत कराया और उचित कार्रवाई की मांग की। पूनाकोट में गोल खाते की भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध बिक्री, गलत सीमांकन और सह-खातेदारों की सहमति के बिना रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया है गुरुवार को ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर प्रकरण के बारे में बताया और अवैध भूमि विक्रय व अनियमितताओं पर रोक लगाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...