नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Lenovo Watch Pro Smartwatch Launched: लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर नई बजट स्मार्टवॉच लेनोवो वॉच प्रो को लॉन्च कर दिया है। यह वॉच किफायती कीमत में एमोलेड डिस्प्ले, ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्सस, लंबी बैटरी लाइफ और भी बहुत कुछ लेकर आई है। गोल डायल में यह काफी खूबसूरत लगती है। फिलहाल कंपनी इसे चीन में लॉन्च किया है। कितनी है नए वॉच की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ.गोल एमोलेड डिस्प्ले, ढेर सारे हेल्थ फीचर्स गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, नई लेनोवो वॉच प्रो मॉडल में जिंक मैग्नीशियम अलॉय फ्रेम और 1.43 इंच का गोल एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 466x466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और क्रिस्टल डायमंड ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। यह 3ATM वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है यानी इसे तैराकी के समय भ...