गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा एनएच-नौ स्थित गोल्फ लिंक सोसाइटी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। संघ के गाजियाबाद अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने बताया कि रथयात्रा दोपहर तीन बजे सेगोल्फ लिंक गेट नं-एक से आरंभ होकर स्कार्डी, आशियाना और लैंडक्राफ्ट के मार्गों से होकर सनातन धर्म मंदिर पर समाप्त होगी। रथ पर भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां विराजमान होंगी। इस अवसर पर विशेष भंडारे, प्रसाद वितरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और बच्चों के लिए आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...