गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से शुक्रवार को एनएच-नौ स्थित गोल्फ लिंक सोसाइटी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा गोल्फ लिंक सोसाइटी के गेट नंबर- एक से शुरू हुई। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने नारियल फोड़कर रथयात्रा का शुभांरभ किया। रथयात्रा स्कार्डी, आशियाना और लैंडक्राफ्ट के विभिन्न मार्गों से होते हुए सनातन धर्म मंदिर गोल्फ लिंक पर समाप्त हुई। रथयात्रा पर भगवान जगन्नाथ,बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां विराजमान रही। पूरे रास्ते श्रद्धालु नाचते-गाते रथयात्रा में चले और रथ की रस्सी को हाथ से खींचते आगे बढ़े। रास्ते में कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। पूरे रास्ते प्रसाद वितरण किया गया। रथ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रों की प्रस्तुति की गई और बच्चों के लिए ...