काशीपुर, अगस्त 5 -- काशीपुर संवाददाता। द मिनी गोल्फ एसोसिएशन उत्तराखंड की दो दिवसीय अंतर विद्यालय बालक और बालिका मिनी गोल्फ प्रतियोगिता का समापन हो गया। तीन और चार जुलाई को आयोजित प्रतियोगिता में 8 स्कूलों के 65 बालक एवं बालिकाओं ने भागीदारी की। बाजपुर रोड स्थित सतेंद्र चंद्र गुड़िया एंड मैनेजमेंट एवं लॉ कॉलेज में द मिनी गोल्फ संगठन की प्रतियोगिता के डबल्स इवेंट में बालक वर्ग में शिवालिक स्कूल प्रथम, लिटिल स्कॉलर द्वितीय, समर स्टडी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं टीम इवेंट में समर स्टडी प्रथम, ओरिजन द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में टीम इवेंट में गुरुकुल स्कूल प्रथम, समर स्टडी हॉल द्वितीय व किसान इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। डबल्स इवेंट में समर स्टडी हॉल प्रथम, गुरुकुल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी में प्रथम स्थान पर ...