विकासनगर, अप्रैल 19 -- जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता के कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं ने चकराता-त्यूणी मार्ग पर आलू मंडी से सप्लाई के बीच स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्या लीना साहा के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों ने सड़क पर इधर उधर बिखरा कूड़ा एकत्र किया। इस दौरान बच्चों ने चकराता पहुंचे पर्यटकों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि चकराता एक साफ सुथरा पर्यटक स्थल है, इसे स्वच्छ रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। विद्यालय के शिक्षक नवल किशोर भी स्वछता अभियान में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...