गुड़गांव, जनवरी 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर सिटी की सड़कों पर मौत का शॉर्टकट यानी गलत दिशा में एक ऐसी महामारी बन चुकी है जो मासूम जिंदगियों को लील रही है। ताजा मामला मंगलवार देर रात गोल्फ कोर्स रोड का है। गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चालक ने कंपनी कैब को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पांच कर्मचारियों और चालक सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरा घटनाक्रम कैब के आगे लगे कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने चालक की शिकायत पर सेक्टर-53 थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैब चालकर विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार देर रात कोकरीब 1:10 बजे जेनपैक्ट कंपनी सेक्टर-69 से स्टाफ को लेकर डीएलएफ फेज-तीन जा रहा था। जब वह गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 स्थित ला-लगून सोसाइटी के सामने पह...