लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी में रविवार को सुबह गोल्फ कोर्स में वकील की ड्रेस में पहुंचे लोगों ने तोड़फोड़ की। आरडब्ल्यूए के महामंत्री विनोद कुमार सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 10 नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विनोद कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे सौ लोग वकील की ड्रेस में गोल्फ कोर्स पहुंचे। आरोप है कि कब्जा करने की नियत से तोड़फोड़ करने लगे। साथ में ठेकेदार आमिर अली भी था। जब सोसायटी के लोगों ने विरोध जताया तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। महामंत्री ने बताया कि जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पूछताछ में ठेकेदार ने बताया कि उसे काम का ठेका मिला है। महामंत्री का आरोप है कि पुनीत पांडेय, मिथलेश कुमार, ओम प्रकाश, राहुल सिंह, अरुण शुक...