बरेली, मार्च 3 -- एप्टा गोल्फ कोर्स क्लब में श्री नमो नारायण स्मृति गोल्फ कप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 45 गोल्फर ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 18 होल्स पर फुल हैंडीकैप फॉर्मेट स्टोक प्ले के रूप में आयोजित हुई। सिक्स माउंटेन डिवीजन के मेजर जनरल संदीप जायसवाल, वीएसएम सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर इस टूर्नामेंट के विजेता बने। उनका नेट स्कोर 65 रहा। ब्रिगेडियर टी ललित मोहन ने बेस्ट ग्रास का खिताब जीता और रवि अग्रवाल ने सेकेंड बेस्ट ग्रास की उपाधि जीती। प्रतियोगिता में बेस्ट नेट का खिताब कर्नल विक्रांत सिंह को मिला, 222.3 मीटर की लांगेस्ट ड्राइव के लिए विंग कमांडर ई के मन्ना ने पुरस्कार पाया, बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव के लिए ब्रिगेडियर आरएस चौहान, एसएम को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट लेडी गोल्फर का खिताब अमनदीप कौर और सीनियर गोल्फर का प...