मेरठ, जून 20 -- शुक्रवार को गोल्ड स्टार मेरठ की सभा गांव की गोरी थीम पर हनुमान चौक पर एक रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीना सिंगल ने की और अंजु अग्रवाल ने चेयरपर्सन की भूमिका निभाई। वहीं मैं हूं गांव की गोरी गीत पर डांस किया गया और तेरे काले काले गीत पर भी महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया। मौके पर दीपा विश्नोई, शिल्पी, पूनम, मनीषा, कंचन, रश्मि, निशा, पारुल, रूपाली, सीमा, मोनिका, रूपाली, ममता, छवि आदि रही। फोटो ग्रोइंग पूल पार्टी में जमकर मस्ती की मेरठ। ग्रोइंग वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से स्वीमिंग पूल पार्टी का आयोजन किया गया। सभी ने खूब मस्ती की। मौके पर रोचक खेल भी आयोजित कराए गए। साथ ही पानी में ही तंबोला खेला गया। मौके पर रेनू बंसल, क्षमा शर्मा, शिखा गुप्ता, अर्चना, राधा आत्रेय, प्रीति श्रीवास्तव, वंदना ने सभी का स्वागत क...