गुड़गांव, अक्टूबर 19 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने शहर के एक प्रमुख भीड़भाड़ वाले इलाके, गोल्ड सूक मॉल की ओर जाने वाली सर्विस लेन पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब 'जेड़' चौक से गोल्ड सूक मॉल की ओर जाने वाली सर्विस लेन को वन-वे कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश कुमार मोहन के निर्देश पर, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व संजय कुमार की देखरेख में यातायात निरीक्षिका इंदु बाला और जोनल अधिकारी द्वारा की गई। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इस क्षेत्र में प्रतिदिन अत्यधिक वाहनों का आवागमन होता था, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। यातायात निरीक्षिका इंदु बाला और उनकी टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर यातायात को सुगम बनाने के लिए कई आवश्यक प्रब...