नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Gold Silver Price 17 July: सोने-चांदी के भाव में आज भी राहत देने वाला बदलाव है। आज दोनों कीमती धातुओं के तेवर नरम हैं। दोनों के भाव गिरे हैं। 17 जुलाई गुरुवार को सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव 263 रुपये प्रति किलो गिरकर 110937 रुपये पर आ गए हैं। जबकि, सोने के भाव में 130 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 100291 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 114265 रुपये किलो बिक रही है।जुलाई में सोने से 4 गुना स्पीड से भागी चांदी जुलाई में चांदी की रफ्तार सोने से काफी तेज रही। इस अवधि के सोना जहां 1480 रुपये प्रति दस ग्राम उछला तो चांदी के रेट में उछाल 5690 रुपये की रही। आईबीजेए रेट के मुताबिक 30 जून को सोना 95886 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बंद हुआ था। जबकि, चांदी 105510 र...