नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Gold Price: देश में सोने की ज्वेलरी को गिरवी रखकर लोन लेने वाली की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के भाव आसमान छूने लगे हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 3,500 रुपये बढ़कर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। नवंबर की रिपोर्ट में आरबीआई ने सितंबर तक के आंकड़ों को जारी किया है, जिनसे पता चलता है कि बीते वर्ष की तुलना में सितंबर 2025 में सोने की ज्वेलरी को गिरवी रखकर कर्ज लेने में 114.88 प्रतिशत का उछाल आया है। सितंबर 2024 तक देश में ज्वेलरी को गिरवी रखकर 1,47,081 करोड़ का लोन जारी हुआ था, जो इस वर्ष सितंबर तक बढ़कर 3,16,042 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं पर्सनल लोन भी 11.7 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जो 55,96,719 से बढ़कर 62,54,274 करोड़ पर पहुंच...