धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बैंक ऑफ इंडिया गोल्ड लोन के एवज में गिरवी रखे गए सोने को नीलाम करेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुल 158.22 ग्राम (शुद्ध वजन 123.75 ग्राम) सोने की नीलामी होनी है। इसकी अनुमानित कीमत 8,32,580 रुपए है। इसमें आभूषण और सिक्के शामिल हैं। बैंक ने स्पष्ट किया है कि बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद संबंधित ग्राहकों ने लोन की राशि वापस नहीं की, जिसके कारण अब नीलामी के जरिए वसूली की जा रही है। यह नीलामी 29 जुलाई को ऑनलाइन की जाएगी। महुदा शाखा 10.88 ग्राम सोना नीलाम करेगी, जिसका आरक्षित मूल्य 77,052 रुपए है। बैद्यनाथ धाम शाखा सबसे अधिक 74 ग्राम सोने की नीलामी करेगी, जिसका मूल्य 4,87,817 रुपए तय हुआ है। देवघर शाखा 25.25 ग्राम सोने की नीलामी करेगी, जिसकी कीमत 1,79,270 रुपये और भूली शाखा 14.30 ग्राम सोने की...