नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड ने गोल्ड लोन बिजनेस में एंट्री की है। सायरस पूनावाला ग्रुप की इस कंपनी ने गोल्ड लोन बिजनेस के लॉन्च के साथ सिक्योर्ड लेंडिंग प्रॉडक्ट्स का अपना पोर्टफोलियो बढ़ाया है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर मंगलवार को BSE में उछाल के साथ 375 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 2000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 513.95 रुपये है। 30 मिनट से कम में होगा गोल्ड लोन का अप्रूवलपूनावाला फिनकॉर्प ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि गोल्ड लोन आम लोगों और बिजनेस को सुरक्षित, तेज और पारदर्शी फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराता है। यह कारोबार के विस्तार, खेती की लागत और व्यक्तिगत खर्चों जैसी अलग-अलग तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है। कंप...