मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमख संवाददाता। गोल्ड लोन से जुड़ी एक फाइनेंस कंपनी के अघोरिया बाजार में कार्यरत अहियापुर के शहबाजपुर मोहल्ला निवासी मयंक राज (35) पांच दिन से रहस्यमय ढंग से लापता है। उसका मोबाइल भी लगातार बंद है। उसके चचेरे भाई चंदन कुमार ने अपहरण की आशंका जताते हुए अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। चंदन ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई हर दिन की तरह अघोरिया बाजार ऑफिस जाने के लिए शहबाजपुर स्थित घर से 14 अगस्त की सुबह 10 बजे निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा। ऑफिस में पता किया तो सीसीटीवी से जानकारी मिली कि मयंक राज 14 अगस्त को ऑफिस पहुंचा और करीब 12 बजे निकल गया। उसके बाद ऑफिस नहीं लौटा। उसी दिन शाम छह बजे से फोन बंद है। मयंक राज उसके चाचा नवीन कुमार सिंह का इकलौता पुत्र है। उसके गायब होने और लगातार मोबाइल बंद रह...