नई दिल्ली, जून 6 -- केंद्रीय रिजर्व बैंक की ओर से गोल्ड लोन को लेकर अहम ऐलान किया गया है। इसके बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों के शेयर में हलचल सी मच गई। इनमें से एक मुथूट फाइनेंस लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयरों में 8% तक की तेजी आई, जबकि मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड और आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में 5% तक उछाल आया। ट्रेडिंग के दौरान मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 2470.25 रुपये तक पहुंच गए। वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 246.85 रुपये तक पहुंच गए। इसी तरह, IIFL फाइनेंस के शेयर 452 रुपये तक पहुंच गए। आइए जान लेते हैं कि आखिर गोल्ड फाइनेंस से जुड़ी कंपनियों के शेयर में क्यों तेजी आई।रिजर्व बैंक के ऐलान दरअसल, रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 55वीं और चालू वित्त वर्ष में एमपी...