नई दिल्ली, मार्च 17 -- गोल्ड लोन देने वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों में सोमवार, 17 मार्च को 5% की तेजी देखी गई। यह उछाल कंपनी द्वारा एक बड़े मील के पत्थर की घोषणा के बाद आया, जब 13 मार्च, 2025 को उसके गोल्ड लोन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने 1 ट्रिलियन रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। यह उपलब्धि कंपनी की NBFC सेक्टर में मजबूत स्थिति को दर्शाती है और इसके सतत व्यापार विकास को प्रदर्शित करती है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "हम गर्व से घोषणा करते हैं कि 13 मार्च, 2025 को हमारे गोल्ड लोन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट ने 1 ट्रिलियन रुपये का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि हमारे लेंडर्स, निवेशकों, ग्राहकों और अन्य हितधारकों के विश्वास को दर्शाती है और हमारे सतत विकास और मूल्य प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्धत...