नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Muthoot finance result: गोल्ड लोन देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुथूट फाइनेंस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में नेट प्रॉफिट 65 प्रतिशत बढ़कर 1,974 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,196 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मुथूट फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 44 प्रतिशत बढ़कर 6,485 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,492 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 1,33,938 करोड़ रुपये हो गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 98,048 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने मुथूट मनी लि...