वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 25 -- यूपी के लखनऊ में कंपनियों के वीडियो दिखाकर गोल्ड और रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले को आर्थिक अपराध शाखा और साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम अब गिरोह के सरगना और खुद को रिटायर्ड इंस्पेक्टर बताने वाले कंपनी के को-निदेशक आनंद कुमार समेत अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित के मुताबिक गिरफ्तार जालसाज हरिकेश प्रसाद कुशीनगर के सेवहरी पिपराघाट (हनुमान टोला) का रहने वाला है। हरिकेश ने कथित इंस्पेक्टर आनंद कुमार और कई कंपनियों के निदेशक विश्वजीत श्रीवास्तव के साथ मिलकर लोगों के करोड़ों रुपये निवेश कराए और हड़प लिए। शाहजहांपुर के रहने वाले महेंद्र कुमार मिश्रा की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में मु...