मेरठ, अगस्त 12 -- मेरठ कोतवाली की गोल्ड रिफाइनरी में चोरी करने वाले दोनों आरोपियों का मुंबई की कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर दिया। मेरठ पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मेरठ के लिए सोमवार शाम को रवाना हुई है। आरोपियों को मंगलवार को मेरठ लाने के बाद कोर्ट में पेश कराया जाएगा। आरोपियों से बरामद माल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। पूरे मामले में एसएसपी ने जल्द चार्जशीट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ब्रह्मपुरी निवासी सतीश सालुखे की कोतवाली के कागजी बाजार, रबड़ी वाली गली स्थित बालाजी मार्केट में मराठा गोल्ड रिफाइनरी है। इस रिफाइनरी में सोने और चांदी के जेवरात को गलाकर शुद्ध सोना-चांदी निकाला जाता है। शनिवार रात रिफाइनरी के चैनल और शटर के ताले तोड़कर दो चोरों ने करीब 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे। रविवार सुबह जा...