पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल मिलने पर छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखें। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें सपनों का उड़ान मिला है। गोल्ड मेडल मिलने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। राज्यपाल सह कुलाधिपति के हाथों मेडल मिलने से उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा मिली है। छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राज्यपाल सह कुलाधिपति से स्वर्ण पदक प्राप्त करना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय वे अपने माता-पिता, एनपीयू हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मनोरमा सिंह, जीएलए कॉलेज हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विभा शंकर, डॉ मंजू सिंह, डॉ अजय कुमार पासवान, गुरुजनों एवं सहपाठियों दिया।...रंजन कुम...