कुशीनगर, सितम्बर 2 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा सिंगहा में स्थित बाबू तहसीलदार शाही स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एक छात्रा ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोल्ड मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। एमए की छात्रा रिंकी मद्धेशिया को 44 वे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, राम उग्रह पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक, सागर मल्ल बंका स्मृति स्वर्ण पदक, योगेन्द्र मणि त्रिपाठी स्मृति स्वर्ण पदक तथा श्रीरामचन्द्र प्रताप नारायण सिंह स्मृति स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभास शाही इसे गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रतिभायें प्रतिबद्धता से निखरती हैं। रिंकी ने कहा कि इसका श्रेय गुरु, मामा और माता पिता को जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...