दरभंगा, फरवरी 23 -- दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के शताब्दी वर्ष समारोह के पहले दिन शनिवार को पूरा परिसर उत्साह से लबरेज रहा। गोल्ड मेडल वितरण के दौरान पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंजता रहा। विभिन्न विषयों में टॉप करने वाले पीजी और यूजी छात्रों के चेहरे गोल्ड मेडल मिलते ही खुशी से खिल उठे। खेल प्रतियोगिताओं में परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस मौके पर मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा, मेडल कमेटी के चेयरमैन डॉ. आसिफ शाहनवाज, पूर्व अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद, डॉ. हेमकांत झा आदि ने बारी- बारी से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह के दौरान 43 गोल्ड मेडल का वितरण किया गया। विश्विद्यालय परीक्षा में ओवरऑल सब्जेक्ट में बेहतर अंक लाने के लिए यूजी छात्र आर्यन कृष्ण को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया...