हल्द्वानी, जुलाई 19 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। 21वें वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र काठगोदाम के खिलाड़ियों का शनिवार को डीआईजी शंकर दत्त पांडे के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। खेलों का आयोजन अमेरिका के बर्मिंघम में 27 जून से 6 जुलाई तक हुआ था। शुक्रवार को कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले चारों खिलाड़ी दिलीप कुमार मालव, अनिल शर्मा, महेंद्र यादव, और अजय थंगचन सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां सीआरपीएफ के अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने फूलमाला पहनाकर और ढोल-नगाड़े बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। स्टेशन पर सीआरपीएफ के साथियों ने खिलाड़ियों को गले लगाकर बधाई दी और ढोल-नगाड़ों के बीच ग्रुप केंद्र तक ले गए। इन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में मलेशिया...