रामगढ़, मई 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। खेलगांव की टानाभगत इनडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से चल रहे राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में गोला के मठवाटांड स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में गोकुल पब्लिक स्कूल के सात बच्चों ने भाग लिया। जिसमें तीन बच्चें स्वस्तिका कुमारी, अंश कुमार व देव टुडू ने स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी जगह बना पक्की की है। वहीं मौसम कुमार ने सिल्वर पदक और समृद्धि कुमारी व रौशनी कुमारी ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय, माता-पिता व प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के डायरेक्टर प्रवेश कुमार व ट्रेनर भीम कुशवाहा ने बच्चों की सफलता पर बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रिंसीप...