शामली, जुलाई 3 -- क्षेत्र के गांव पावटीकलां निवासी एथेलेक्टिस खिलाडी निपम चौहान ने प्रयागराज में हुए तीन दिवसीय नेशनल 23 जूनियर फेडरेशन में भाग लेकर 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है। शामली पहुंचने पर खिलाडी का एडीएम न्यायिक परमानंद झा ने मेडल पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्र के गांव पावटीकलां निवासी निपम चौहान पुत्री शिवकुमार ने प्रयागराज में गत 22 से 24 जून तक हुए नेशनल 23 जूनियर फेडरेशन 2025 में भाग लेकर 20 वर्ष के बच्चो में प्रतियोगिता में भाग लिया। खिलाडी निपम ने 100 मीटर में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया, जबकि दूसरे स्थान पर अर्चिता वेस्ट बंगाल रही। वही 200 मीटर में निपम ने सिल्वर मेडल जीता है। बुधवार को शामली पहुंचने पर खिलाडी का एडीएम न्यायिक परमानंद झा ने मेडल पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी...