दरभंगा, नवम्बर 22 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। समारोह के दौरान पूरे स्टेडियम में हर्षोल्लास का माहौल रहा। गोल्ड मेडल और डिग्री मिलते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। समारोह में कुल 26 गोल्ड मेडल बांटे गए। मधुबनी के रविशंकर कुमार को ओवरऑल टॉपर बनने के कारण दो-दो गोल्ड मेडल प्रदान किये गए। समारोह में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले 80 छात्र-छात्राओं को भी डिग्री प्रदान की गई। इसके अलावा पीजी सत्र 2022-24 में सफलता प्राप्त करने वाले 1200 छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की गई। स्टेडियम में छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करने के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों की कतार सबसे आगे ...