बगहा, जनवरी 11 -- इनरवा एसं। इनरवा थाना के बरवा-परसौनी गांव निवासी उमेश राम की पुत्री सुनीता कुमारी को तामो मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल लाने पर रविवार को विधायक समृद्ध वर्मा ने मेडल देकर उत्साहवर्धन किया। मौके पर विधायक ने सुनीता को मेडल एवं अंगवस्त्र भी भेंट किया।उन्होंने कहा कि सुनीता जैसी बेटियां समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत और अनुशासन से उन्होंने यह सफलता हासिल की है, जो आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।साथ ही विधायक ने भरोसा दिलाया कि सुनिता को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जायेगा।सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और मंच उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।सम्मान समारोह में जेडीयू के युवा प्रदेश सचिव खुशबू कानू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन...