सीवान, फरवरी 3 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। कौन कहता है कि आसमान में सुराख हो ही नहीं सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नगर पंचायत के कापिया के वार्ड संख्या 8 की बेटी प्रीति बाला कुमारी ने। अनीता देवी- ओमप्रकाश तिवारी की पुत्री बीएससी एग्रीकल्चरल की गोल्ड मेडलिस्ट प्रीति बाला बीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बनी हैं। प्रीति बाला की सफलता से अभिभूत ग्राम वासियों ने उनके घर पहुंचने पर भव्य तरीके से स्वागत किया। ढोल नगाड़े के साथ प्रीति बाला का गांव की सीमा पर आगवानी किया गया। प्रीति वाला के घर पहुंचने पर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शारदा देवी व सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सोनाली छाया ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रीति बाला की सफलता पर सांसद जनार...