पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल मिलने की खुशी में रंजन कुमार यादव ने मंगलवार को चियांकी पहाड़ी के पीछे स्थित मुसहर टोली के बच्चों के बीच मिठाई बांटा और खुशी मनाई। छह अक्तूबर को राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालायों के कुलाधिपति के हाथों मेडल मिलने पर खासा उत्साह है। रंजन को स्नातकोत्तर हिंदी में गोल्ड मेडल मिला है। मुसहर टोली के बच्चों के बीच मिठाई बांटने के बाद मुसहर टोली के अभिभावकों के बीच शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक भी किया और आग्रह किया कि अपने बच्चों को नजदीक के स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित रूप से भेजें,ताकि बच्चे शिक्षित होकर जीवन में आगे बढ़ सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...