चंदौली, नवम्बर 11 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कॉलेज की एमएम राजनीति शास्त्र की दो मेधावी छात्राओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टॉप टेन में एमए राजनीति शास्त्र में क्रमश: तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर जिले का सम्मान बढ़या है। सोमवार को दोनों छात्राओं को सीओ स्नेहा तिवारी ने बुकें देकर सम्मानित किया। सकलडीहा पीजी कॉलेज की दो छात्रायें एमए राजनीति शास्त्र में तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जिन्हें राज्यपाल के हाथों से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राइन, उदयभान सिंह यादव, समाजसेवी दुर्गेश सिंह, ऋषिकेश भारती, आकाश भारती, कुलदीप सिंह, राजपाल यादव, अरुण सिंह अमित सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...