प्रयागराज, नवम्बर 25 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट उर्वशी यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। फाफामऊ निवासी उर्वशी का चयन ब्रिटेन की स्यूरेस स्कॉलरशिप के तहत स्वानसी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है। वह ऊर्जा और नवाचार के क्षेत्र में 'फ्लोराइड आयन बैटरियों के लिए पॉलिमर इलेक्ट्रोड का विकास' विषय पर शोध करेंगी। उनका शोध कार्य प्रो. अंजी मुनान्गी रेड्डी और प्रो. शिरीन एलेक्सेंडर के निर्देशन में 30 सितंबर 2029 तक चलेगा। स्कॉलरशिप के तहत उन्हें चार वर्षों का अनुदान मिलेगा। उर्वशी ने इविवि से 2022 में बीएससी और 2024 में एमएससी किया है। वह स्नातक और परास्नातक दोनों में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। उन्होंने कुछ समय के लिए आईआईटी रुड़की के भौतिकी विभाग में भी शोध कार्य किया। विभागाध्यक्ष प्रो. केएन उत्तम, प्...