नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने भारत को एक बड़ा ऑफर दिया है, जिसे जानकर दूसरा पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान को न सिर्फ मिर्ची लग सकती है बल्कि वह जल भुनकर खाक होने वाला है। दरअसल, अफगानिस्तान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार सोने के खनन सहित नए क्षेत्रों में निवेश करने वाली भारतीय कंपनियों को पांच साल की कर छूट देने को तैयार है। भारत दौरे पर आए अजीजी ने उद्योग मंडल 'एसोचैम' द्वारा आयोजित एक परिचर्चा सत्र में कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव व्यापार में बाधा उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने कहा, ''अफगानिस्तान में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। आपको अधिक प्रतिस्पर्धा भी नहीं मिलेंगे। आपको शुल्क सहायता भी मिलेगी और हम आपको जमीन भी दे सकेंगे। पांच ...