देहरादून, मई 29 -- ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में डीवाई पाटिल मुंबई और आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने-अपने मुकाबले जीते। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में पहला मैच डीवाई पाटिल मुंबई और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के बीच हुआ। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 349 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें प्रणव केला ने 87, अमान खान ने 62, पार्थ साहनी ने 54 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन निर्धारित ओवरों में 338 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच हार गई। झारखंड के लिए ऋषिकेश तिवारी ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली। आयुष क्रिकेट एकेडमी में आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और एएंडएस कोलकाता की टीमें मैदान में उतरी। आंध्रप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए...