देहरादून, मई 31 -- ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश ने अपने-अपने मुकाबले जीते। हिमाचल के लिए एकांत ने शतकीय पारी खेली। आयुष क्रिकेट एकेडमी में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन और गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मैच खेला गया। पहले खेलते हुए जम्मू-कश्मीर ने निर्धारित 50 ओवर में 312 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें यावर हसैन ने सर्वाधिक 61 और शुभम सिंह ने 57 रनों की पारी खेली। गोवा के लिए पराग ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम 41 ओवर में 238 रनों पर ऑल आउट हो गई। जम्मू-कश्मीर के लिए साहिल बट ने तीन विकेट लिए। जम्मू कश्मीर ने 73 रनों से मैच जीता। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में केरल क्रिकेट एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में उतरे। केरल ने पहले बल्...