अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआ खेड़ा मैदान पर खेले गए सर सैयद गोल्ड कप के दूसरे मुकाबले में अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने कासगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन को एकतरफा अंदाज में 289 रनों से पराजित कर दिया। इस शानदार जीत के नायक शतकवीर विशाल चौधरी रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 360 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विशाल चौधरी ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा विशाल यादव ने 81 रन और माधव वशिष्ठ ने 59 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। कासगंज की ओर से आदित्य कुमार ने तीन विकेट लिए, जबकि सचिन ठाकुर को दो विकेट मिले। राजेश राणा और ईशांत वर्मा ने एक-एक विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कासगंज जिला क्रिकेट एसो...