गुड़गांव, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम। पानीपत में होने वाली तीसरा गोल्ड कप जूडो चैंपियनशिप में गुरुग्राम के 37 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। गुरुवार को जूडो एसोसिएशन की ओर से गुड़गांव जूडो अकादेमी में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले महिला-पुरुष खिलाड़ियों का विभिन्न आयु वर्ग के लिए मौका दिया गया है। 16 नवंबर 2025 को पानीपत में तीसरा गोल्ड कप जूडो चैंपियनशिप आयोजित जाएगा। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर के करीब 650 खिलाड़ी भाग लेंगे। गुरुग्राम से 37 खिलाड़ी भाग लेगे। एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह ने कहा कि 30 किलो में रक्षित और संस्कार, 35 किलो में साईं अंश, 56 किलो में गर्वित त्यागी और प्रांजल मलिक, 32 किलो में चाहत संगेलिया, 40 किलो में कबीर राजपाल, 45 किलो में राम जंघू, 66 किलो से अधिक में वीर भोला, 32 किलो में सांची संगे...