गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। पानीपत में आयोजित द्वितीय गोल्ड कप जूडो चैंपियनशिप में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इसमें 36 खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण, 13 रजत और 11 कांस्य पदक जीते है। जूडो एसोसिएशन की ओर से पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। तीसरी किसान गोल्ड कप जूडो चैंपियनशिप 16 नवंबर को पानीपत में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर से लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने विभिन्न किलोभार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर नाम रोशन किया है। इसमें आशीष ने 30 किग्रा में स्वर्ण, सायांश ने रजत, वीर ने 25 किग्रा में स्वर्ण, भूमि जांघू ने 40 किग्रा में रजत, पूर्वी ने 36 किग्रा में स्वर्ण, अवनि ने 36 से अधिक किग्रा में स्वर्ण, दक्ष ने 35 किग्रा में कांस्य, देवां...